लक्सर:किसान मजदूर संघर्ष समिति का भारतीय किसान यूनियन में विलय हो गया है. इस संबंध में समिति के अध्यक्ष चौधरी कीरत सिंह ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत लंबे समय से दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं. आज किसान मजदूर संघर्ष समिति का भारतीय किसान यूनियन में विलय हो गया है. हरिद्वार क्षेत्र का किसान राकेश टिकैत के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है. वहीं, अब आने वाले समय में लक्सर में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा. इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है. इस आंदोलन में राकेश टिकैत शिरकत करेंगे और आगे की रणनीति भी उसी दिन तय की जाएगी.
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव चौधरी रवि कुमार ने कहा सिंघु बॉर्डर पर पिछले 4 महीनों से किसान कृषि कानून वापसी की मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. इस दौरान 300 किसान भी बॉर्डर पर शहीद हुए हैं. लेकिन केंद्र सरकार किसानों की एक नहीं सुन रही है. बल्कि और किसानों पर बेबुनियाद आरोप लगा रही है. उन्होंने कहा कि चौधरी कीरत सिंह के आने से भारतीय किसान यूनियन को काफी सपोर्ट मिलेगा.