उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किसान कांग्रेस कमेटी ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन - Laksar Kisan Congress Committee submitted memorandum to SDM

किसान कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लकेर एसडीएम पूरन सिहं राणा के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा. किसानों ने मांगे पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

किसान कांग्रेस कमेटी  एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
किसान कांग्रेस कमेटी एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jul 11, 2020, 2:37 PM IST

Updated : Jul 11, 2020, 5:16 PM IST

लक्सर:किसान कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लकेर एसडीएम पूरन सिहं राणा के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि किसानों को धान की रोपाई एवं गन्ने की निराई-गुड़ाई और कीटनाशकों के छिड़काव के लिए रुपयों की आवश्यकता है. लेकिन, सरकार द्वारा चीनी मिल का भुगतान न होने के कारण किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

प्रदर्शन करते कांग्रेसी कार्यकर्ता.

किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश सहकारी समितियों में यूरिया खाद की काफी किल्लत है. जिस कारण किसानों को काफी समस्याएं हो रही है. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने सरकार के सामने लक्सर सहकारी समिति द्वारा किए गए खाद घोटाले की न्यायायिक जांच और लक्सर-रुड़की सड़क निर्माण की मांग की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि जल्द किसानों की समस्याएं का निदान नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन को विवश होंगे.

पढ़ें-पर्यटन को पटरी पर लाने की कवायद, सरकार जल्द लेगी फैसला

वही एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बताया कि किसानों द्वारा विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया है. जिसे ध्यान में रखते सोसाइटी से संबंधित खाद के घोटाले को लेकर जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि किसानों का गन्ना भुगतान के लिए शीघ्र बात की जाएगी. इसके साथ ही सभी समस्याओं के जल्द निस्तारण के प्रयास किए जाएंगे.

Last Updated : Jul 11, 2020, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details