लक्सर:किसान कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लकेर एसडीएम पूरन सिहं राणा के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि किसानों को धान की रोपाई एवं गन्ने की निराई-गुड़ाई और कीटनाशकों के छिड़काव के लिए रुपयों की आवश्यकता है. लेकिन, सरकार द्वारा चीनी मिल का भुगतान न होने के कारण किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश सहकारी समितियों में यूरिया खाद की काफी किल्लत है. जिस कारण किसानों को काफी समस्याएं हो रही है. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने सरकार के सामने लक्सर सहकारी समिति द्वारा किए गए खाद घोटाले की न्यायायिक जांच और लक्सर-रुड़की सड़क निर्माण की मांग की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि जल्द किसानों की समस्याएं का निदान नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन को विवश होंगे.