रुड़की: आईआईटी के जल संसाधन विकास एवं प्रबंधन विभाग द्वारा क्षेत्रीय किसान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी रुड़की ने एग्रोमेट एडवाइजरी सर्विसेज (एएएस) के प्रसार के लिए 'किसान' मोबाइल एप लॉन्च किया. इस किसान एप को इसरो के सहयोग से विकसित किया गया है.
आईआईटी रुड़की में आयोजित क्षेत्रीय किसान के लिए जागरूकता कार्यक्रम में हरिद्वार, देहरादून और पौड़ी गढ़वाल जिलों के किसानों ने भाग लिया, जहां किसानों को कृषि-मौसम विज्ञान क्षेत्र इकाई रुड़की और भारत मौसम विज्ञान विभाग ने संयुक्त रूप से एग्रोमेट एडवाइजरी बुलेटिन (एएएस) के बारे में जागरूक किया.
डॉ. केके सिंह अतिरिक्त महानिदेशक मौसम विज्ञान आईएमडी नई दिल्ली ने बताया कि एएमएफयू रुड़की द्वारा हरिद्वार जिले के सभी छह ब्लॉकों के लिए किसानों को ब्लॉक-स्तरीय मौसम पूर्वानुमान और मौसम आधारित एग्रोमेट एडवाइजरी बुलेटिन (एएबी) हर मंगलवार और शुक्रवार को जारी किए जा रहे हैं.