हरिद्वारः देश और प्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ पर भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. इतना ही नहीं महाकुंभ में कई संत और नागा संन्यासी समेत पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वरों ने भी लोगों को जागरूक किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.
हरिद्वार में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिलने से महाकुंभ पर भी इसका खतरा मंडरा रहा है. इसी को लेकर किन्नर अखाड़े ने लोगों को जागरूक करने की पहल की. जहां उन्होंने शाही स्नान पर जाते समय रथों पर सवार होकर लोगों से मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा. इस दौरान किन्नर अखाड़े की पूजा नंदगिरि का कहना है कि सभी श्रद्धालु अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें. क्योंकि, कोरोना महामारी का प्रकोप काफी बढ़ रहा है. सभी लोग अपनी जान की रक्षा करें. जब आप सलामत रहेंगे तो जग भी सलामत रहेगा.