हरिद्वार: हरिद्वार कुंभ का आगाज हो चुका है. मेला प्रशासन से सुविधाओं की मांग को लेकर किन्नर अखाड़े के प्रमुख आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने मेलाधिकारी से मुलाकात की. जिस पर मेलाधिकारी ने सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है.
इस बार हरिद्वार कुंभ में जहां आध्यात्म की बात होगी. वहीं, समाज में लैंगिक समानता पर भी बात होगी. शनिवार को जब किन्नर अखाड़ा के पदाधिकारियों ने मेलाधिकारी से मुलाकात कर किन्नरों के लिए कुंभ में कुछ सुविधाओं की मांग की. इस दौरान आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया, साथ ही कहा कि पीएम मोदी के प्रयास से ही लैंगिक समानता की बात शुरू हुई है.
उन्होंने कहा कि जहां किन्नर अखाड़ा होगा वहां नई बाते तो होंगी. कुंभ के दौरान महिलाओं और किन्नरों पर हो रहे अत्याचार और भेदभाव पर चर्चा के साथ-साथ लैंगिक भेदभाव पर भी चर्चा होगी. साथ ही सत्य सनातन धर्म की सही बातों का प्रचार-प्रसार भी होगा.