उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ठगी का नया खेल! गुर्दे के दर्द वाले मरीज को बना दिया कोविड पेशेंट - लक्सर हिंदी समाचार

लक्सर के एक निजी अस्पताल में एक गुर्दे के दर्द के मरीज को कोरोना पॉजिटिव बता कर आईसीयू में भर्ती कर दिया. इस पर मरीज के परिजनों ने मामले की शिकायत चिकित्साधिकारी से कर दी. वहीं, चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि मरीज की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव है.

laksar
गुर्दे के मरीज को बना दिया कोरोना पेशेंट

By

Published : May 14, 2021, 9:32 PM IST

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में कोविड-19 को लेकर जहां सरकार और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है. कई निजी चिकित्सक आम बीमारी के मरीजों को कोविड-पॉजिटिव बताकर मरीजों के परिजनों की जेब काटने में लगे हुए हैं. लक्सर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है.

लक्सर के कबीर अस्पताल में आज इस्माइलपुर गांव के एक मरीज को लाया गया, जो गुर्दे के दर्द से बेहद परेशान था. यहां पहले तो उसे भर्ती कर लिया गया. उसके बाद उसे कोविड पॉजिटिव बता कर आईसीयू में डाल दिया गया. परिजनों को ये बात कुछ हजम नहीं हुई. उन्होंने पूरे मामले की शिकायत लक्सर चिकित्सा अधिकारी से कर दी. पूरे मामले की जानकारी लक्सर पुलिस को भी दी गई.

ये भी पढ़ें: BJP अपने नेताओं के बेतुके बयान की बनाए लाइब्रेरी, भविष्य में होगा मनोरंजन: कांग्रेस

लक्सर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा पुलिस एवं स्वास्थ्यकर्मी पूरे अमले के साथ तत्काल कबीर अस्पताल पहुंच गए. इस निजी अस्पताल में भर्ती किए गए सभी मरीजों की जांच की गई. साथ ही आईसीयू में भर्ती मरीज की जांच की गई, तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया. डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि इस्माइलपुर के इस मरीज को गुर्दे की प्रॉब्लम है. इसकी कॉविड टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details