हरिद्वार: पतंजलि में काम करने वाले एक युवक को बुधवार सुबह तीन लोग कनखल के सिंहद्वार चौक से गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए. अपहरण (kidnapping of young man working in patanjali) की यह घटना पास लगे सीसीटीवी (Kidnapping incident caught on CCTV camera) में कैद हो गई. अपहृत युवक के भाई ने इस संबंध में कनखल थाना पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर के बाद पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है. पुलिस को यह भी अंदेशा है कि हो सकता है युवक को किसी और जगह की पुलिस किसी मामले में उठा ले गई हो.
कनखल थाना क्षेत्र के सिंहद्वार चौक से पतंजलि में काम करने वाले अमरीश निवासी गायत्री विहार जगजीतपुर के अपहरण का मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. युवक पतंजलि जाने के लिए अपने साथी के साथ चौक पर खड़ा था. इसी दौरान मौके पर आई एक बिना नंबर की बोलेरो गाड़ी से उतरे 3 लोगों ने युवक का हाथ पकड़ कर उसे गाड़ी में डाल दिया. जिसके बाद वे मौके से फरार हो गए.
पढ़ें-कॉर्बेट नेशनल पार्क में हाथियों पर करवाई जा रही सफारी, उत्तराखंड हाईकोर्ट ने लगा रखी है रोक
इस बात की जानकारी युवक के साथ ड्यूटी पर जाने वाले एक अन्य युवक ने उसके भाई चरण सिंह को दी. अपहरण की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में हड़कंप मच गया. उन्होंने तत्काल इस मामले की लिखित जानकारी कनखल थाना पुलिस को दी. अब पुलिस जांच की बात कर रही है.