हरिद्वार: रुड़की क्षेत्र में बुधवार को एक बड़ी घटना होते-होते बच गई. आठ साल की एक मासूम बच्ची की समझदारी ने अपहरण से बचा लिया. बच्ची रुड़की के मोहनपुरा की रहने वाली है और लाल कुर्ती स्थित एक स्कूल में चौथी क्लास में पढ़ती है.
बच्ची ने दिखाई समझदारी, नहीं आई अपहरणकर्ता की बातों में. बुधवार को बच्ची अपने घर से रोज की तरह स्कूल के लिए निकली थी. उसने देखा कि 45 साल का एक व्यक्ति बच्ची के पीछे लगा हुआ है. कुछ देर बाद उसने बच्ची को पैसों का लालच देकर बहलाने की कोशिश की. बच्ची ने समझदारी दिखाते हुए पैसे लेने से इंकार कर दिया. थोड़ी ही देर में वह स्कूल पहुंच गई जहां उसने प्रधानाचार्य को पूरी घटना बताई.
प्रधानाचार्य ने बच्ची के परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजनों ने उस व्यक्ति को पकड़ने के लिए दूसरे दिन उसपर नजर रखी. बच्ची को स्कूल जाते फिर से अकेला देख उस व्यक्ति ने बच्ची का पीछा किया और उसे पैसों का लालच दिया. इतने में बच्ची के परिजनों ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी.
इसके बाद परिजनों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो धारा में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं एसपी देहात नवनीत सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में कार्रवाई की जा रही है. इसके बाद आरोपी को जेल भेजा जाएगा.