उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खानपुर पुलिस ने 24 घंटे में किया लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार - disclosing the robbery done in 24 hours

खानपुर थाना पुलिस ने एक लूट का 24घंटे में खुलासा (Robbery exposed in Khanpur) कर दिया है. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार (Two accused of robbery arrested in Khanpur ) किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग है.

Khanpur police has arrested 2 accused
खानपुर पुलिस ने 24 घंटे में किया लूट का खुलासा

By

Published : Aug 10, 2022, 3:32 PM IST

लक्सर: खानपुर थाना पुलिस ने 24 घंटे में फेरी लगाने वाले मजदूर से हुई लूट का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार (Two accused of robbery arrested in Khanpur) किया है. गिरफ्तार आरोपियों में मोहित नाम का आरोपी खानपुर गांव का ही निवासी है, जबकि दूसरा आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है. दोनों के पास से लूटे हुए 1,850 रुपए की नकदी और मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है.

बता दें बीती 8 अगस्त को दोनों आरोपियों ने खानपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव के पास से सीकरी गांव निवासी का कासिम के साथ लूट की वारदात (Robbery from hawker in Khanpur) को अंजाम दिया था. दोनों उससे 2,110 रुपए की नकदी व मोबाइल छीन कर फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई.

पढे़ं-UKSSSC Paper Leak मामले में तुषार चौहान चढ़ा STF के हत्थे, अब तक 14 गिरफ्तारियां

घटना की सूचना मिलते ही खानपुर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. गोवर्धनपुर चौकी में तैनात सिपाही अजीत सिंह के मुखबिर तंत्र से 24 घंटे में ही धर्मपुर गांव के तिराहे से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गोवर्धनपुर चौकी इंचार्ज नवीन सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी मोहित को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है, जबकि नाबालिग आरोपी को न्याय बोर्ड भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details