उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खानपुर पुलिस ने नष्ट की 105 लीटर कच्ची शराब, आरोपी मौके से फरार

खानपुर पुलिस ने हस्तमोली के जंगल में बनाई जा रही कच्ची शराब के ठिकाने पर छापा मारकर 105 लीटर कच्ची शराब नष्ट की है. पुलिस ने शराब बना रहे दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

raw wine destroyed
कच्ची शराब नष्ट

By

Published : Feb 2, 2022, 2:25 PM IST

लक्सर: हरिद्वार की खानपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छापा मारकर 105 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये हैं. पुलिस ने शराब बनाने वाले दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

बुधवार को खानपुर पुलिस ने उच्च अधिकारियों के निर्देश व लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी आदेश पर बड़ी कार्रवाई करते हुए हस्तमोली के जंगल में बनाई जा रही कच्ची शराब के ठिकाने पर छापा मारा. पुलिस को आता देख कच्ची शराब का धंधा कर रहे सुक्का व शेर सिंह मौके पर बाइक छोड़ फरार हो गए. पुलिस ने मौके से करीब 105 लीटर कच्ची शराब बरामद की है.

ये भी पढ़ेंः पुलिस ने अपराधियों पर कसा शिकंजा, गैंगस्टर एक्ट में की ताबड़तोड़ कार्रवाई

पुलिस ने शराब को नष्ट करने के बाद बाइक को कब्जे में ले लिया है साथ ही दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने दोनों की तलाश करनी शुरू कर दी है. बता दें कि इन दिनों विधानसभा चुनाव के तहत अवैध शराब का कारोबार खूब फल-फूल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details