उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खानपुर विधानसभा क्षेत्र से गायब होगा 'अंधेरा', MLA उमेश कुमार ने शुरू किया हर गांव उजाला अभियान - उमेश कुमार का हर गांव उजाला अभियान

खानपुर विधानसभा क्षेत्र के विद्युत रहित क्षेत्र जल्द ही रोशनी से जगमगाएंगे. इसके लिए खानपुर विधायक उमेश कुमार ने हर गांव उजाला अभियान (Har Gaon Ujala Abhiyan) की शुरुआत की है. इसके तहत विभिन्न जगहों पर अत्याधुनिक सोलर लाइटें लगाई जाएंगी.

Umesh Kumar started Har Gaon Ujala Abhiyan
हर गांव उजाला अभियान

By

Published : Jan 5, 2023, 4:12 PM IST

लक्सरः खानपुर विधायक उमेश कुमार ने अपने विधानसभा क्षेत्र में हर गांव उजाला अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत विधानसभा खानपुर क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर 500 एचडी लाइट, 100 सोलर लाइट और 10 हाईमास्ट लाइट लगाई जाएगी. खासकर विद्युत रहित क्षेत्रों और चौक चौराहों को सोलर लाइट से लैस किया जाएगा. जिससे लोगों को रात के समय आवाजाही करने में सहूलियत मिल सकेगी.

दरअसल, खानपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने से हर गांव उजाला अभियान की शुरुआत कर दी गई है. खानपुर विधायक उमेश शर्मा के मुताबिक, वो अपने विधानसभा क्षेत्र के पांच ऐसे मुख्य चौराहों को चिन्हित कर उन्हें अत्याधुनिक लाइटों से सुसज्जित करने जा रहे हैं, जहां ग्रामीणों की एक बड़ी संख्या आवाजाही करती है.

खानपुर विधायक उमेश कुमार (Khanpur MLA Umesh Kumar) ने बताया कि उनके विधानसभा में जितने भी विद्युत रहित क्षेत्र हैं. उन्हें चिन्हित करते हुए सोलर तकनीक से लैस कर वहां भी रोशनी की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा भी हर गांव को रोशन किए जाने का उन्होंने बीड़ा उठाया है. उन्होंने कहा कि 6 महीने के भीतर हर गांव में लाइट की व्यवस्था की जाएगी. ताकि लोगों को सुविधा मिल सके.

उन्होंने कहा कि आमतौर पर सर्दी और कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो जाती है. जिससे आवाजाही करने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस समस्या को देखते हुए खानपुर विधानसभा क्षेत्र में हर गांव हर घर रोशनी की व्यवस्था की गई है. इसके तहत खानपुर विधानसभा क्षेत्र के 5 मुख्य चौराहों पर हाई मास्क लाइट और सोलर लाइट लगाई जा रही है.
ये भी पढ़ेंःविधायक उमेश शर्मा SLP विवाद, जानें पूरी कहानी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र से क्या रही रार, क्यों पलटी सरकार?

ABOUT THE AUTHOR

...view details