लक्सरः धामी सरकार 2.0 का एक साल पूरा होने पर खानपुर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य और बहुउद्देशीय शिविर लगाया गया. जिसमें खानपुर विधायक उमेश कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. जहां खुद विधायक समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने जनता की समस्याओं को सुना. शिविर में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, राजस्व विकास विभाग समेत कई विभागों की ओर से स्टॉल लगाया गया था. जहां लोगों की शिकायतें दर्ज की गई. साथ संबंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई.
खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि सरकार किसी की भी हो, जो अच्छे काम करती है, उसकी तारीफ होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में धामी सरकार ने उनकी ओर से दिए कई विकास कार्यों के प्रस्ताव पर मंजूरी दी है. इसलिए वो व्यक्तिगत तौर पर सीएम धामी का आभार जताते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कई लोग लक्सर में विकास कार्यों में बाधा डालनी की कोशिश कर रहे हैं. वो खानपुर की जनता के दुश्मन हैं. जो विकास कार्यों को रोक रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःपति हुए बीमार तो थामा स्टीयरिंग, उत्तराखंड की पहली महिला टैक्सी ड्राइवर बनीं रेखा पांडेय