उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी के लिए सीट छोड़ने को तैयार खानपुर विधायक उमेश कुमार, रखी ये शर्त - कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत

खानपुर विधायक उमेश कुमार ने पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ने की पेशकश की है. उमेश कुमार ने कहा कि उन्होंने धामी के लिए सीट छोड़ने की पहल इसी शर्त पर की है कि ताकि उनके क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों का समाधान हो सके.

Khanpur MLA Umesh Kumar
खानपुर विधायक उमेश कुमार

By

Published : Mar 15, 2022, 3:05 PM IST

Updated : Mar 15, 2022, 3:44 PM IST

लक्सर: उत्तराखंड भाजपा की प्रचंड बहुमत के बाद भी सीएम चेहरे को लेकर चुनौती खड़ी हो गई है क्योंकि कार्यवाहक सीएम धामी अपनी खटीमा सीट से हार गए हैं. हालांकि, भाजपा के ज्यादातर मंत्री और विधायक धामी को ही मुख्यमंत्री बनाने की बात कह चुके हैं. वहीं, दूसरी तरफ खानपुर सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने का ऐलान कर दिया. उमेश कुमार के ऐलान के बाद भाजपा विधायकों में सीट छोड़ने की पेशकश शुरू कर दी है.

उमेश कुमार द्वारा सीट छोड़ने के मायनेः विधायक उमेश कुमार का कहना है कि उन्होंने सीएम धामी के लिए सीट छोड़ने की पैरवी इसलिए की क्योंकि उन्हें खानपुर के विकास की चिंता है. उन्होंने पुष्कर धामी के लिए सीट छोड़ने की पहल इसी शर्त पर की ताकि उनके क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों का समाधान हो सके.

रामनगर के विधायक ने दिया ऑफर:इसी कड़ी में रामनगर से तीसरी बार विधायकी का चुनाव जीतने वाले दीवान सिंह बिष्ट ने भी धामी के लिए कुर्बानी देने की पेशकश की है. दीवान सिंह बिष्ट ने कहा अगर हाईकमान का आदेश हुआ तो वह भी अपनी सीट पुष्कर सिंह धामी के लिए खाली करे देंगे. ताकि धामी इस सीट से चुनाव लड़ सकें और सीएम पद पर आसीन हो सकें.

ये भी पढ़ेंः CM पर सस्पेंस होगा समाप्त ?, धामी, मदन कौशिक और अजय कुमार नड्डा से मिलने दिल्ली पहुंचे

ये विधायक भी हैं तैयार:गौरतलब है कि जिस सीएम पुष्कर धामी के चेहरे पर बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की वही, धामी अपना गढ़ बचाने में नाकामयाब रहे. वहीं, अब अलग-अलग विधानसभा सीटों से धामी के लिए बीजेपी विधायक अपनी सीट खाली करने की बातें कर रहे हैं. कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने भी कहा है कि अगर पुष्कर धामी यहां आते हैं तो वह अपनी सीट खाली करेंगे. वहीं, जागेश्वर से विधायक मेहरा ने भी कहा कि अगर पुष्कर सिंह धामी यहां से चुनाव लड़ते हैं तो वह सीट खाली करेंगे.

इसके अलावा कैलाश गहतोड़ी ने भी कहा कि वे सीट खाली करने को तैयार हैं. इस तरीके से अलग-अलग विधानसभा सीटों से धामी के लिए बीजेपी के विधायकों की सीट खाली करने के बयान लगातार सामने आ रहे हैं.

Last Updated : Mar 15, 2022, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details