लक्सर: उत्तराखंड भाजपा की प्रचंड बहुमत के बाद भी सीएम चेहरे को लेकर चुनौती खड़ी हो गई है क्योंकि कार्यवाहक सीएम धामी अपनी खटीमा सीट से हार गए हैं. हालांकि, भाजपा के ज्यादातर मंत्री और विधायक धामी को ही मुख्यमंत्री बनाने की बात कह चुके हैं. वहीं, दूसरी तरफ खानपुर सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने का ऐलान कर दिया. उमेश कुमार के ऐलान के बाद भाजपा विधायकों में सीट छोड़ने की पेशकश शुरू कर दी है.
उमेश कुमार द्वारा सीट छोड़ने के मायनेः विधायक उमेश कुमार का कहना है कि उन्होंने सीएम धामी के लिए सीट छोड़ने की पैरवी इसलिए की क्योंकि उन्हें खानपुर के विकास की चिंता है. उन्होंने पुष्कर धामी के लिए सीट छोड़ने की पहल इसी शर्त पर की ताकि उनके क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों का समाधान हो सके.
रामनगर के विधायक ने दिया ऑफर:इसी कड़ी में रामनगर से तीसरी बार विधायकी का चुनाव जीतने वाले दीवान सिंह बिष्ट ने भी धामी के लिए कुर्बानी देने की पेशकश की है. दीवान सिंह बिष्ट ने कहा अगर हाईकमान का आदेश हुआ तो वह भी अपनी सीट पुष्कर सिंह धामी के लिए खाली करे देंगे. ताकि धामी इस सीट से चुनाव लड़ सकें और सीएम पद पर आसीन हो सकें.