लक्सर:खानपुर विधायक उमेश कुमार (Khanpur MLA Umesh Kumar) ने म्हाडा बेला तुगलपुर दल्ला वाला गांव में चल रहे नाला निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया. इस मौके पर निर्माण में खामियां पाए जाने पर विधायक ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर कड़ी फटकार लगाई और निर्माण कार्य रुकवा दिया.
बता दें, खानपुर क्षेत्र में पानी की निकासी को लेकर म्हाडा बेला, तुगलपुर और दल्ला वाला गांव में नाला निर्माण का कार्य चल रहा है, जोकि पीडब्ल्यूडी संस्था कार्य करा रही है. यह 1 हजार 600 मीटर का नाला 40 लाख रुपए की लागत से बनाया जा रहा है. ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई कि कार्य सही प्रकार से नहीं किया जा रहा है. जिसमें घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. साथ ही कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है, जिसका संज्ञान लेते हुए खानपुर विधायक ने तुगलपुर गांव में औचक निरीक्षण किया.
खानपुर MLA ने किया औचक निरीक्षण. निरीक्षण के दौरान विधायक उमेश कुमार एक्शन मोड में नजर आए. इस दौरान विधायक ने कार्य की गुणवत्ता जांची तो उनको काम में खामी नजर आई, जिस पर विधायक ने नाराजगी व्यक्त की. विधायक उमेश कुमार ने अधिकारियों को मौके पर ही बुलाकर कार्य को सही प्रकार से करने और अच्छी सामग्री लगाने के लिए कहा और साथ ही नाला निर्माण को तत्काल बन्द करने के दिए.
पढ़े- देहरादून: शास्त्री नगर में पेंट की दुकान में लगी भीषण आग, देखें वीडियो
वहीं, इस मामले में पीडब्ल्यूडी एई ललित बिष्ट का कहना है कि इस नाले का निर्माण कार्य कोरोना संक्रमण के कारण लेट हो गया है. ग्रामीणों द्वारा विधायक से शिकायत की गई कि उन्हें आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे जल्द ही नाले के ऊपर स्लैब डलवाए जाएंगे, ताकि ग्रामीणों को कोई असुविधा ना हो. जल्द ही नाला निर्माण का कार्य पूरा किया जाएगा.