लक्सर:खानपुर के विधायक उमेश कुमार ने ब्लॉक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया है. इस दौरान बीडीओ की अनुपस्थिति पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए बीडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा है. विधायक ने कहा कि उन्हें ब्लॉक कार्यालय में अनियमितता की शिकायतें मिल रही थी. इसलिये वह ब्लॉक कार्यालय के औचक निरीक्षण पर पहुंचे हैं.
बता दें कि खानपुर विधायक उमेश कुमार ब्लॉक कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. जहां पर बीडीओ को उपस्थित न देकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की. इस दौरान विधायक ने कार्यालय की व्यवस्थाओं को भी जांचा. उन्होंने कहा कि कार्यालय में बीडीओ की अनुपस्थिति को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.