उमेश कुमार और कुंवर प्रणव में फिर तनातनी रुड़की:खानपुर विधायक उमेश कुमार और निवर्तमान विधायक प्रणव सिंह चैंपियन अब फिर आमने सामने आ गए हैं. दोनों ही एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं. शनिवार को नगर निगम सभागार में उमेश कुमार ने प्रणव सिंह चैंपियन को आड़े हाथों लिया. इस दौरान उन्होंने कहा प्रणव सिंह आईएफएस नहीं हैं. अगर वह आईएफएस का कोई सबूत दिखा दें तो वह अपनी विधायकी से इस्तीफा दे देंगे.
उमेश कुमार ने कहा प्रणव सिंह मेरे कराये गए विकास कार्यों का भी श्रेय लेना चाहते हैं. उन्होंने कहा खानपुर में उनके प्रयासों से दिव्यांग शिविर लगा है. जिसके सभी लिखित सबूत भी उनके पास मौजूद हैं, लेकिन प्रणव सिंह इससे बौखला गए हैं. वह उनके द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करके उसका श्रेय खुद लेना चाहते हैं. उमेश कुमार ने कहा उनके द्वारा अपने क्षेत्र में लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं, जिसमें पचास बेड का हॉस्पिटल, क्षेत्र में सीसी रोड और सड़कों का निर्माण हुआ है. जिसका झूठा श्रेय प्रणव सिंह लेना चाहते हैं. जिसमें वह कभी सफल नहीं होंगे.
पढ़ें-Social War of Pranav Singh and Umesh Sharma: इन नेताओं ने सोशल मीडिया को बनाया वॉर ग्राउंड, जमकर उगल रहे 'जहर'
उन्होंने कहा प्रणव सिंह उच्चतम न्यायालय के आदेशों की भी अवहेलना कर रहे हैं. लगातार उनकी गाड़ियों में हूटर बज रहा है. जबकि, उच्चतम न्यायालय ने हूटर पर पाबंदी लगाई है. उन्होंने कहा वह एक जनप्रतिनिधि हैं, उनका मकसद अपने क्षेत्र में विकास करना है, लेकिन कुछ लोग इस विकास में बाधा डालना चाहते हैं जिसमें वह सफल नहीं होंगे.
पढ़ें-Reply to Champion: चैंपियन के 'मेंढक' बयान पर आग बबूला हुए विधायक उमेश के समर्थक, सुनाई खरी खोटी
कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने भी खानपुर विधायक उमेश कुमार के आरोपों के बाद पलटवार किया है. उन्होंने उमेश कुमार के सभी आरोपों को निराधार बताया. उन्होंने कहा उमेश कुमार निर्दलीय विधायक हैं, उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं है. जिस दिव्यांग शिविर का वह श्रेय लेना चाहते हैं, वह शिविर केंद्र सरकार द्वारा आयोजित किया गया था. अब से पहले दिव्यांग शिविर नारसन ब्लॉक में भी लग चुका है. उन्होंने आरोप लगाया छोटी-छोटी सड़कों का निर्माण कराकर वे झूठा श्रेय लेना चाहते हैं, जबकि उन्होंने रुड़की से लेकर लक्सर तक का मार्ग, लक्सर से बालावाली, खानपुर से दल्लवाला तक की सड़कें बनवाई हैं. इन्हें सड़कें कहते हैं, उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान बड़े पैमाने पर विकास किया है, लेकिन उमेश कुमार बौखलाकर उन पर झूठे आरोप लगाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं.