रुड़की:खानपुर विधायक प्रणव चैंपियन और मुनीम का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला एक ऑडियो का है, जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियो में चैंपियन अपने मुनीम को गालियां देते हुए जमीन में गाड़ देने की धमकी देते सुनाई दे रहे हैं. ऑडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रणव चैंपियन की इस पर सफाई आई है.चैंपियन का कहना है कि वायरल हो रहा ऑडियो करीब एक साल पुराना है. उन्होंने बताया जब उनका ये मुलाजिम विरोधियों से मिल रहा था तब उसे डांटने के लिए उन्होंने फोन किया था. उन्होंने अधूरा ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप भी लगाया है.
वायरल ऑडियो मामले पर चैंपियन ने दी सफाई बता दें कि बीते कुछ दिनों से खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और इनके मुनीम चर्चाओं में हैं. दोनों ओर से एक के बाद नये नये शिगूफे छोड़े जा रहे हैं. इस बार चैंपियन और उनके मुनीम के बीच का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है. जिसमें चैंपियन अपने मुनीम संजय अग्रवाल के साथ गाली गलौज करते हुए जमीन में गाड़ने की धमकी देते सुनाई दे रहे हैं.
पढ़ें- दिल का दौरा पड़ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्तम देऊ का निधन, पार्टी में शोक की लहर
अब इस ऑडियो पर चैंपियन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सफाई देते हुए विरोधियों पर निशाना साधा है. उन्होंने बताया कि ये ऑडियो करीब एक साल पुराना है, जब उनका ये मुलाजिम विरोधियों से मिलने लगा था. तब उन्होंने उसे फोन करके धमकाया था. उन्होंने कहा वायरल हो रहा ऑडियो अधूरा है. चैंपियन ने इस मामले में एक शिकायती पत्र हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेजा है. जिसमें उन्होंने आरोपकर्ता पर साजिशन उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया है. चैंपियन ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.
बसपा के निशाने पर चैंपियन
खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के विवादों पर अब बसपा नेता चौधरी राजेन्द्र सिंह ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि चैंपियन ने काम और सम्मान कभी नहीं सीखा है. चैंपियन चर्चाओं में रहना चाहते हैं चाहे इसके लिए वे किसी भी हद तक जा सकते हैं. चैंपियन पर लगाए गए आरोपों पर बसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी राजेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदेश और देश मे हिंदुत्व की बात करने वाली सरकार है, लेकिन उसी सरकार के नुमाइंदे एक हिन्दू परिवार को धर्मपरिवर्तन करने पर मजबूर कर रहे हैं. उन्होंने कहा चैंपियन अपने मुनीम पर करोड़ों की हेराफेरी का आरोप लगा रहे है, इससे ये जाहिर होता है कि चैंपियन का कारोबार अरबों में है, जिसकी भी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.
बसपा के निशाने पर चैंपियन