महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता नहीं मानते चैंपियन, कहा- नोटों पर लगे अंबेडकर की फोटो
उत्तराखंड की सियासत में उनके इस बयान से खलबली मचनी लाजमी है. बीते कुछ दिनों से खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन झबरेड़ा से विधायक देशराज कर्णवाल के बीच चल रही जुबानी जंग से सुर्खियों में बने हुए हैं.
हरिद्वार: खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के बीच चल रही जुबानी जंग जगजाहिर है. वहीं दोनों नेता एक ही पार्टी से जुड़े होने से बीजेपी संगठन भी चुप बैठ हुआ है. वहीं खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने ताजा बयान बाबा साहब अंबेडकर को लेकर दिया है. उन्होंने कहा कि वे महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता नहीं मानते. उन्होंने मांग उठाई की भारत के नोटों से गांधी की फोटो हटाकर अंबेडकर की फोटो लगाई जाए.
उत्तराखंड की सियासत में उनके इस बयान से खलबली मचनी लाजमी है. बीते कुछ दिनों से खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन झबरेड़ा से विधायक देशराज कर्णवाल के बीच चल रही जुबानी जंग से सुर्खियों में बने हुए हैं. ये जुबानी जंग अभी भी जारी है. वहीं उनका ताजा बयान प्रदेश की सियासत को गरमा सकता है. ये पहला मौका नहीं है कि जब कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन इस तरह की बयानबाजी की हो, वे पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं.