लक्सर:मतदान से ठीक पहले खानपुर सीट से बसपा प्रत्याशी रविंद्र पनियाला का नाम लेकर एक कथित ओडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पनियाल के समर्थक गुर्जर समाज को एकजुट होकर बीजेपी की पक्ष में मतदान करने की बात कर रहा है. साथ ही इस ऑडियो में दलित समाज के खिलाफ जातिसूचक शब्दों को भी इस्तेमाल किया गया. वहीं, वायरल ऑडियो मामले में रविंद्र पनियाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सफाई दी है.
रविंद्र पनियाला ने वायरल ऑडियो को लेकर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा शरारती तत्वों ने वायरल ऑडियो में दलित समाज के खिलाफ टिप्पणी की है और मुझे फंसाने की साजिश रची है. ऐसे में मैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करवाऊंगा. वहीं, रविंद्र ने निर्दलीय प्रत्याशी पर आरोप लगाया कि उनके द्वारा इस तरह का घिनौना कार्य किया गया है. जो बर्दाश्त के बाहर है. मेरे खिलाफ षड्यंत्र किया जा रहा है. इसका जवाब विधानसभा क्षेत्र की जनता बसपा के पक्ष में मतदान कर देगी.