लक्सरःखानपुर को जल्द ही उत्तराखंड का पहला टीबी मुक्त ब्लॉक घोषित किया जा सकता है. स्वास्थ्य विभाग इसकी कार्य योजना पर जुट गया है. ऐसे में टीबी मुक्त ब्लॉक घोषित होता है तो ये खानपुर ही नहीं बल्कि, पूरे जिले के लिए बड़ी उपलब्धि होगी.
बता दें लक्सर तहसील के खानपुर ब्लॉक में सर्वेक्षण के दौरान पाए गए टीबी के मरीजों का इलाज इस समय अंतिम चरण में है. आरएनटीसीपी (संशोधित राष्ट्रीय कुष्ठ रोग निवारण कार्यक्रम) के तहत स्वास्थ्य विभाग सभी जगह टीबी के मरीजों का इलाज कर रहा है. बीते कुछ दिनों से विभाग हरिद्वार जिले के लक्सर तहसील के खानपुर विकासखंड में टीबी के मरीजों के इलाज को लेकर अतिरिक्त मेहनत कर रहा है. इसकी वजह खानपुर को प्रदेश का पहला टीबी मुक्त ब्लॉक बनाना है.
ये भी पढे़ंःरक्षाबंधन 2019: बहनों ने सैनिकों की कलाई पर बांधी राखी, जवानों ने रक्षा का दिया वचन
स्वास्थ्य विभाग की मानें तो खानपुर के पहलादपुर, दल्लावाला, दाबकी, खेड़ा, माड़बेला, चंदपुरी कला, चंद्रपुरी खुर्द, डमनपुरी, कलसिया, डेरियो, शेरपुर, बेला महेश्वरा, रहीमपुर और माजरी गांव में इस समय टीबी के मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें माजरी के एक मरीज द्वारा बीच में दवा छोड़ दिया गया था. जिसके बाद विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर फिर से उसकी दवा शुरू कर दी गई है. इसके तहत प्रत्येक गांव में घर-घर जाकर जांच भी की गई.