उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: केरल राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कैथलैब और ICU बेड का किया उद्घाटन - Swami Achyutananda Maharaj

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भूमानन्द हॉस्पिटल में कैथलैब और 50 बेड वाले आईसीयू बेड का उद्घाटन किया.

kerala-governor-arif-mohammad-khan-inaugurates-cathlab-and-icu-beds
केरल राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कैथलैब और ICU बेड का उद्घाटन

By

Published : Nov 26, 2021, 3:03 PM IST

हरिद्वार: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Kerala Governor Arif Mohammad Khan) दो दिवसीय हरिद्वार दौरे पर हैं. आज उन्होंने हरिद्वार के भूमानन्द हॉस्पिटल (Bhoomanand Hospital) में कैथलैब और 50 बेड वाले आईसीयू बेड का उद्घाटन किया. इस दौरान राज्यपाल ने अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टरों और अन्य स्टाफ को भी सम्मानित किया.

इस मौके पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा वो बहुत खुश है कि दीन-दुखियों की पीड़ा कम करने के लिए भूमानन्द अस्पताल का संचालन किया जा रहा है. इसके निर्माण के लिए वो स्वामी अच्युतानंद महाराज (Swami Achyutananda Maharaj) को वो बधाई देते हैं. उन्होंने कहा जिस तरह से स्वामी अच्युतानंद संत होकर भी दूसरों की सेवा कर रहे है वो काबिले तारीफ है.

केरल राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कैथलैब और ICU बेड का उद्घाटन

पढ़ें-केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पहुंचे पिरान कलियर, साबिर पाक की दरगाह पर चढ़ाई चादर

वहीं, भूमा पीठाधीश्वर स्वामी अच्युतानंद तीर्थ महाराज ने कहा कि उन्होंने अपने गुरु की स्मृति में जनसेवा के लिए भूमानन्द अस्पताल का निर्माण कराया था. उनका प्रयास है कि हरिद्वार स्थित इस अस्पताल में सभी सुविधाएं मिल सके, ताकि इमरजेंसी में यहां के लोगो को दिल्ली के अस्पतालों के चक्कर न लगाने पड़ें. आने वाले समय में हम इस हॉस्पिटल को आधुनिक बनवाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details