रुड़की: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान(Governor Arif Mohammad Khan) आज हरिद्वार के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने अलग-अलग जगहों पर विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. इसी कड़ी में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सूफी संतों की नगरी पिरान कलियर (Piran Kaliyar) भी पहुंचे. जहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक में अकीदत की चादर और फूल पेश कर अमन सलामती की दुआएं मांगी.
बता दें गुरुवार की शाम केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ((Governor Arif Mohammad Khan) पिरान कलियर पहुंचे. जहां सबसे पहले उन्होंने दरबारे-साबरी में खिराज-ए-अकीदत पेश कर दुआएं मांगी. इसके बाद हज हाउस के सभागार में आयोजित स्वागत समारोह में शिरकत की. इस दौरान जिम्मेदार लोगों ने राज्यपाल का फूल मालाओं से स्वागत किया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि ये ऐसे सूफी की धरती है, जहां से आपसी भाईचारे का पैगाम निकलता है.