उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'आप' की जीत पर केजरीवाल की बहन ने जताई खुशी, देखिए खास बातचीत - दिल्ली विधानसभा चुनाव

दिल्ली विधानसभा के चुनावों में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को बंपर जीत मिली है. इस जीत पर सीएम केजरीवाल ने खुशी जताते हुए इसे आम जनता की जीत बताया है.

आप की जीत पर केजरीवाल की बहन ने जताई खुशी
आप की जीत पर केजरीवाल की बहन ने जताई खुशी

By

Published : Feb 11, 2020, 3:16 PM IST

हरिद्वार: दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद साफ हो गया है कि एक बार फिर से आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. दिल्ली में तीसरी सरकार बनाने जा रही आम आदमी पार्टी में चुनाव परिणामों को लेकर खुशी की लहर है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बहन रंजना गुप्ता से खास बातचीत की. आइए आपको बताते हैं कि अरविंद केजरीवाल के तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर उन्होंने क्या कहा.

आप की जीत पर केजरीवाल की बहन ने जताई खुशी

अरंविद केजरीवाल की बहन रंजना का कहना है कि उनके भाई के अंदर शुरू से ही लोगों की मदद करने का जज्बा था. उन्होंने जीवन के शुरुआती दौर से ही गरीब बच्चों को पढ़ाने व अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर संघर्ष किया है. यही कारण है कि एक बार फिर से अरविंद अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःमहाकुंभ 2021 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय

बहन रंजना ने अरविंद केजरीवाल के कामों को गिनाते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने महिलाओं के लिए बस का सफर फ्री किया है. साथ ही 200 यूनिट फ्री बिजली सहित अन्य सुविधाएं जनता को दी है. ऐसे और कई काम है जो दिल्ली के सीएम रहते हुए अरविंद केजरीवाल ने किए हैं, ऐसे में इन्हीं कामों को देखते हुए जनता ने उन्हें दोबारा सेवा का मौके दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details