हरिद्वार: तमाम बाधाओं के बावजूद कांवड़िये बम-बम भोले के जयकारे के साथ अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहे हैं. जिस मार्ग से कांवड़िये गुजर रहे हैं वो मार्ग पूरा भक्तिमय हो गया है. साथ ही कांवड़ियों का उत्साह भी देखने लायक है.
वहीं कुछ कांवड़ आधात्म के साथ ही देशभक्ति में रंगे दिखाई दे रहे हैं, तो कुछ शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए अपनी कांवड़ में बड़ी- बड़ी प्रतिमाओं को लगाकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं. जिसमें देशभक्ति का संगीत उनके उत्साह को बढ़ा रहा है.
कांवड़ियों पर चढ़ा देशभक्ति का रंग. शहीदों की कावड़ ले जाने वाले कांवड़ियों का कहना है कि इस बार हम जो कांवड़ लेकर आए हैं वो देश के शहीदों को समर्पित है.
पढ़ें-मसूरी में हिमालयन कॉन्क्लेव शुरू, आपदा समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा कर रहे 11 राज्यों के प्रतिनिधि
उन्होंने कहा कि शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए वे कांवड़ लेने आए हैं और सीमा पर तैनात जवानों की रक्षा के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं. इसलिए इस बार उन्होंने कांवड़ यात्रा में भारत माता और शहीदों की मूर्तियां लगाई हैं. वहीं कांवड़ यात्री पूरे देशभक्ति के रंग में रंगे दिखाई दे रहे हैं. कांवड़िये भोले के जयकरे के साथ ही भारत माता की जय के नारे लगाकर यात्रा में जोश भर रहे हैं.