उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने किया गंगा स्नान, बोले- मेरे खिलाफ चल रहा राजनीतिक खेल

कर्नाटक के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन किए. इसके बाद उन्होंने हरिद्वार के हर की पैड़ी पर गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाई. शिवकुमार ने कहा कि उनके खिलाफ राजनीतिक खेल चल रहा है. कानून मेरी रक्षा करेगा.

Karnataka Congress President
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष

By

Published : May 18, 2022, 8:55 AM IST

Updated : May 18, 2022, 10:28 AM IST

हरिद्वारः कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार (Karnataka Congress state president DK Shivakumar) मंगलवार को हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हर की पैड़ी पहुंचकर ब्रह्मकुंड पर आस्था की डुबकी लगाकर मां गंगा से रक्षा करने और सभी का कल्याण करने की प्रार्थना की. डीके शिवकुमार अपने परिवार और मित्रों के साथ दो धाम की यात्रा करने के बाद हरिद्वार पहुंचे. जहां उनका कांग्रेसिओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया.

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए डीके शिवकुमार ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि मैं यहां पर कोई राजनीति करने नहीं आया हूं और ना ही राजनीति करना चाहता हूं. राजनीति मैं अपने गांव में जाकर करना चाहूंगा. मगर यह बात कहना चाहता हूं कि आज देश आर्थिक रूप से बहुत कमजोर हुआ है. आम आदमी की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है और मोदी सरकार के कार्यकाल में किसान और मजदूर की स्थिति दिनोंदिन खराब होती जा रही है. चीजों के दामों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है, इसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ा है और आम आदमी बेसहारा होकर रह गया है.
ये भी पढ़ेंः 'चारधाम यात्रा की गति को करेंगे धीमा', दिव्य-भव्य यात्रा से पहले उत्तराखंड सरकार का सरेंडर!

उन्होंने अपने खिलाफ हुई कार्रवाई को राजनीतिक गेम बताते हुए कहा है, उनके खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है. बस यह एक राजनीतिक खेल चल रहा है और इसमें भगवान मेरी मदद करेंगे. कानून मेरी रक्षा करेगा और आज में गंगा नदी में स्नान करके उम्मीद करता हूं कि मां मुझे शुद्ध करेंगी. बता दें कि उन्होंने बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन किए हैं.

Last Updated : May 18, 2022, 10:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details