लक्सर: तहसील के खानपुर विधानसभा के करणपुर गांव में बना राजकीय प्राथमिक विद्यालय राजनीति की भेंट चढ़ गया है. बताया जा रहा है कि इस स्कूल पर गांव के ही कुछ दंबग ग्रमीणों ने कब्जा किया है. वहीं, दूसरी ओर गांव के ही कुछ परिवारों ने घरों से निकलने वाले पानी का रुख स्कूल की तरफ मोड़ दिया है. जिसके कारण स्कूल की जमीन तालाब में तब्दील हो गई है. जिससे यहां बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है.
करणपुर गांव की इस समस्या को लेकर हमने वर्तमान ग्राम प्रधान से बात की. जिसमें उन्होंने बताया कि वे इस मामले को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी, एसडीएम, जिला शिक्षा अधिकारी और हरिद्वार जिलाधिकारी से शिकायत कर चुके हैं. मगर, आजतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
करणपुर प्राथमिक विद्यालय पर दबंगों ने किया कब्जा पढ़ें- रेजांग ला की ठंडी चोटियों में गोलियों की आवाज से दम तोड़ती सच्चाई
वहीं, इस मामले में जब हमने कुछ ग्रामीणों से भी बात की तो उन्होंने बताया कि स्कूल की जमीन पर कुछ दबंग ग्रामीणों ने कब्जा किया है. साथ ही गांव के कुछ लोगों ने अपने घरों से निकलने वाले पानी का रुख स्कूल की ओर मोड़ दिया है. जिसके चलते राजकीय प्राइमरी स्कूल करणपुर तालाब में बदल गया हैं.
पढ़ें-सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया तो होगी सख्ती, IG ने दिया ये निर्देश
राजकीय प्राइमरी स्कूल की इस बदहाली की जानकारी हमने लक्सर उपजिलाधिकारी पूरनसिंह राणा को दी. उन्होंने कहा अब यह मामला उनके संज्ञान में आ गया है. जल्द ही इस मामले की जांच की जाएगी. अगर, कहीं कोई कमी पाई जाती है तो उसे तत्काल दूर कराया जाएगा.