हरिद्वार: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महारा का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें करन माहरा कांग्रेस में भाजपा द्वारा स्लीपर सेल छोड़े जाने की बात कह रहे हैं. अपने बयान में करन माहरा कह रहे हैं कि कांग्रेस में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिनकी निष्ठा उनकी गर्लफ्रेंड यानी भाजपा में है. वे दिन भर तो कांग्रेस में रहते हैं और शाम को भाजपा के लोगों से मिलते हैं. इसी बयान पर करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस ऐसे लोगों को आइसोलेट करेगी. उनकी कोशिश रहेगी कि इन लोगों कोई पद ना मिले. उनके बयानों को कार्यकर्ता कम सुनें, जिससे वे खुद ही आइसोलेट महसूस करें.
एक कार्यक्रम में हरिद्वार पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Congress State President Karan Mahara) ने वायरल बयान पर बोलते हुए कहा कि स्लीपर सेल कहने के पीछे तात्पर्य है कि कई बाइट ऐसी आ रही हैं जो कांग्रेस भवन के नजदीक से दी गई हैं. जिसमें उस कार्यकर्ता का मनोबल तोड़ा जा रहा है. जो 40 आदमी 50 आदमी लेकर गांव में आंदोलन कर रहा है या कांग्रेस के आइडियोलॉजी के लिए लोगों को लेकर सड़कों पर हैं. नेता जी यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि 40 लोग 30 लोग लेकर मजाक हो रहा है, जबकि गांधी जी ने 30 लोगों को लेकर दांडी यात्रा शुरू की थी. किसी भी संगठन में को खड़े करने के गांव और उसके कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने की आवश्यकता है.