हरिद्वार:धर्मनगरी में चल रहा कांवड़ मेला अब चरम सीमा पर पहुंच गया है. दूरदराज से आने वाले कांवड़िए तरह-तरह की कांवड़ लाकर लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित कर रहे हैं. इसी बीच धर्मनगरी हरिद्वार में देशभक्ति का एक अलग ही नजारा देखने को मिला. दरअसल 24 कांवड़ियों का एक दल 165 फुट तिरंगे झंडे की कांवड़ लेकर हरियाणा के कैथल से हरिद्वार पहुंचा. हालांकि उन्हें हाईवे पर कांवड़ ले जाने में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन देशभक्ति का जज्बा लिए कांवड़ियों के कदम भारी बारिश में जरा भी नहीं डगमगाए.
बता दें कि हरिद्वार में कांवड़ मेला चल रहा है. इसी बीच कई तरह की कांवड़ देखने को मिल रही हैं. कैथल से हरिद्वार के बीच की दूरी करीब 200 किलोमीटर है. हरिद्वार से 165 फुट की कांवड़ तैयार करने के बाद यह कांवड़िए हरिद्वार से पैदल रवाना हो गए हैं. 14 जुलाई को यह लोग कैथल पहुंचेंगे और वहां नजदीकी शिवालय में गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक करेंगे.