हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार इन दिनों शिव भक्त कावड़ियों के रंग में रंगी हुई है. जहां देखो भोले के भक्त दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं पूरी धर्मनगरी इन दिनों भगवामई दिखाई दे रही है. हरिद्वार में इन दिनों से शिव भक्त कावड़ियों द्वारा लाए जा रहे डीजे सिस्टम भी काफी चर्चाएं बटोर रहे हैं. यह डीजे सिस्टम इतने विशालकाय और भव्य हैं कि लोग इन्हें देख कर वहीं रुक जाते हैं. धर्मनगरी हरिद्वार में अगर रात की बात करें तो इन दिनों पूरी की पूरी धर्म नगरी नाइट क्लब में तब्दील हो गई है. हर जगह कांवड़िये अपने डीजे सिस्टम लगाकर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि वहां बॉलीवुड गानों की जगह भगवान भोले के भजन बज रहे हैं.
इतना ही नहीं कावड़ियों का इन डीजे सिस्टम के माध्यमों से एक दूसरे में भी कंपटीशन होता है. इसलिए हर कोई हर तरह से अपने आप को बेहतर दिखाना चाहता है. यही कारण है कि अब हरिद्वार में बड़े और विशालकाय डीजे सिस्टम लेकर कांवड़िए चलने लगे हैं. अगर केवल डीजे की ही बात करें तो 5,00,000 से शुरू होकर इसकी कीमत करोड़ों तक चली जाती है. इनमें डीजे कसाना, डीजे रावण, डीजे धड़कन हैं, जिन्हें देखने के लिए हरिद्वार वासियों के साथ ही अन्य लोगों की भीड़ लग जाती है. सबको इसे सुनने का इंतजार रहता है. इन डीजेस का साउंड सिस्टम और क्वालिटी इतनी साफ होती है कि ये नाइट क्लब में चलने वाले डीजे को भी मात देते नजर आते हैं.