लक्सर: दो दिन पहले पंचक हटने के बाद लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर कांवड़ियों का हुजूम उमड़ पड़ा. सड़कों पर लगा लंबा जाम देख पुलिस के भी पसीने छूट गए. वहीं, रूट डायवर्ट के चलते दिल्ली से आने वाले सभी वाहन लक्सर होते हुए हरिद्वार जा रहे हैं. जिसके कारण मार्ग पर वाहन रेंगते नजर आए. इसके साथ ही आस्था के महापर्व पर रुड़की के लोग अपने स्तर से कांवड़ियों की सेवा में लगे हुए हैं. हर कोई फल बांट रहा है तो कोई खाना खिला रहा है.
बता दें पंचक खत्म होने के बाद लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर कांवड़ियों का हुजूम उमड़ पड़ा. सावन के पावन महीने में कांवड़ियों द्वारा हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर जाना होता है. वहीं, रूट डायवर्ट के चलते लक्सर-रुड़की मार्ग पर जाम की स्थिति बन रही है, जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश में हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, यूपी के कांवड़ियों के वाहन रोड पर दौड़ते नजर आ रहे हैं.