उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंतिम चरण पर है कांवड़ यात्रा, आज होगा महादेव का जलाभिषेक - Gangajal

कांवड़ यात्रा अपने अंतिम चरण पर है. ऐसे में हरिद्वार-रुड़की हाईवे से शिवभक्त तेजी के साथ अपने गंतव्य की ओर कदम बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान किसी भी तरह की दुर्घटना होने की संभावना को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है.

अंतिम चरण पर है कांवड़ यात्रा भारी संख्या में कावड़ियें कर रहे है यात्रा.

By

Published : Jul 30, 2019, 7:01 AM IST

हरिद्वार:इन दिनों कांवड़ यात्रा अपने अंतिम चरण पर है. ऐसे में हरिद्वार-रुड़की हाईवे से शिवभक्त तेजी के साथ अपने गंतव्य की ओर कदम बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं. 30 जुलाई को शिवरात्रि का पर्व है. इस दिन भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक होगा. ऐसे में कांवड़ यात्रियों के पास अपनी यात्रा पूरी करने के लिए एक दिन का ही समय शेष है. जिसके चलते हरिद्वार से गंगाजल लेकर हरिद्वार-रुड़की हाईवे से गुजरने वाले कांवड़ यात्री तेजी यात्रा में आगे बढ़ रहे हैं. हाईवे से पैदल कांवड़ यात्रियों के अलावा दोपहिया और चौपहिया वाहनों में कांवड़ यात्रियों का कारवां दिनभर तेजी के साथ गुजर रहा है.वहीं, किसी भी तरह की दुर्घटना होने की संभावना को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है.

जानकारी देते एसपी नवनीत सिंह.

आपको बता दें कि 17 जुलाई से शुरू हुई कांवड़ यात्रा अब अंतिम चरण में है. लाखों की तादाद में शिवभक्त हरिद्वार से जल लेकर अपने गंतव्यों को जा रहे हैं. मंगलवार को महाशिवरात्रि के दौरान जल चढ़ाया जाएगा.

ये भी पढ़े:अटल आयुष्मान योजना में गड़बड़ी पर हाई कोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार, 2 सप्ताह में मांगा जवाब

वहीं, डाक कांवड़ को शांतिपूर्ण सपन्न करवाना भी पुलिस के लिये एक बड़ी चुनौती है. एसपी नवनीत सिंह का कहना है कि यात्रा शांतिपूर्ण चल रही है अभी तक कोई बड़ी दुर्घटना की सूचना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details