हरिद्वार:इन दिनों कांवड़ यात्रा अपने अंतिम चरण पर है. ऐसे में हरिद्वार-रुड़की हाईवे से शिवभक्त तेजी के साथ अपने गंतव्य की ओर कदम बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं. 30 जुलाई को शिवरात्रि का पर्व है. इस दिन भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक होगा. ऐसे में कांवड़ यात्रियों के पास अपनी यात्रा पूरी करने के लिए एक दिन का ही समय शेष है. जिसके चलते हरिद्वार से गंगाजल लेकर हरिद्वार-रुड़की हाईवे से गुजरने वाले कांवड़ यात्री तेजी यात्रा में आगे बढ़ रहे हैं. हाईवे से पैदल कांवड़ यात्रियों के अलावा दोपहिया और चौपहिया वाहनों में कांवड़ यात्रियों का कारवां दिनभर तेजी के साथ गुजर रहा है.वहीं, किसी भी तरह की दुर्घटना होने की संभावना को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है.
आपको बता दें कि 17 जुलाई से शुरू हुई कांवड़ यात्रा अब अंतिम चरण में है. लाखों की तादाद में शिवभक्त हरिद्वार से जल लेकर अपने गंतव्यों को जा रहे हैं. मंगलवार को महाशिवरात्रि के दौरान जल चढ़ाया जाएगा.