उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Mar 10, 2023, 1:51 PM IST

Updated : Mar 10, 2023, 2:09 PM IST

ETV Bharat / state

Accused Arrested: होली के दिन तलवारबाजी करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, रंजिश निकालने के लिए तलाश रहा था मौका

हरिद्वार पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए होली के दिन तलवारबाजी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी एक साल से बदला लेने की फिराक पर था. जिसके बाद उसने पुरानी रंजिश के चलते तलवार से उस पर हमला कर दिया. पुलिस आरोपी के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

हरिद्वार:होली के त्योहार पर वैसे तो तमाम गिले-शिकवे मिटाकर लोग अपने दुश्मनों से भी गले मिलते हैं. लेकिन हरिद्वार कनखल थाना पुलिस ने एक ऐसे तलवारबाज को गिरफ्तार किया है, जिसने पूरे 1 साल तक होली के आने का इंतजार किया और इस दिन अपने दुश्मन को मौत के घाट उतारने की साजिश रची. वहीं जिस व्यक्ति पर हमला किया इसकी किस्मत साथ दे गई और तलवारबाज का निशाना चूक गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि फरार उसके साथियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

बता दें कि कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर चौकी इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें एक युवक तलवार चलाता नजर आ रहा था. इस युवक ने सामने खड़े युवक पर भी तलवार से हमला किया. लेकिन युवक द्वारा विरोध किए जाने पर वह बच गया. वीडियो के वायरल होने के बाद जगजीतपुर चौकी पुलिस ने आरोपी को ढूंढना शुरू किया तो पुलिस की पड़ताल इलाके के ही रहने वाले शानू सरदार तक जा पहुंची. इस मामले में जगजीतपुर चौकी पुलिस ने शानू सरदार सहित कुल 6 आरोपियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. जिसमें शुक्रवार सुबह पुलिस ने मुख्य आरोपी शानू सरदार को धर दबोचा है.
पढ़ें-Patanjali Wellness Center में मानसिक बीमारी का इलाज कराने आए शख्स ने की आत्महत्या, एक दिन पहले भी किया था प्रयास

शानू सरदार और विपक्षियों के बीच एक साल पुराना विवाद चल रहा था. जिसे देखते हुए पिछली होली का बदला इस होली पर लिया जाना तय किया गया था. जिसके बाद शानू अपने साथियों के साथ तलवार आदि लेकर व्यक्ति की हत्या करने के इरादे से ही उसके इलाके में गया था. इस दौरान दोनों गुटों के बीच मारपीट भी हुई थी. पुलिस ने इस मामले में फिलहाल शानू सरदार को गिरफ्तार कर तलवार को भी बरामद कर लिया है. जिसे लहरा कर सुमित की हत्या की जानी थी. थानाध्यक्ष कनखल ने बताया कि सुमित को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा, जिनकी तलाश जारी है.

Last Updated : Mar 10, 2023, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details