हरिद्वार: महाकाल मानव सेवा की राष्ट्रीय अध्यक्ष साध्वी मां कंचन गिरि ने मकर संक्रांति के अवसर पर हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर महिला साध्वियों के लिए 14वें अखाड़े की घोषणा की. इस अखाड़े का उद्देश्य साध्वियों के लिए मूलभूत सुविधाएं देना और उनकी समस्याएं हल करना है. महाशक्ति साध्वी अखाड़ा की अध्यक्षता साध्वी कंचन गिरि खुद करेंगी.
वहीं, जूना अखाड़े की महामंडलेश्वर सरोजिनी गिरि द्वारा इस अखाड़े का महासचिव पद संभाला जाएगा. इस दौरान साध्वी कंचन गिरि ने कहा साध्वियों की सुरक्षा, रक्षा और संरक्षण हमारे अखाड़े द्वारा दिया जाएगा. पहले जितने भी साध्वियों के अखाड़े बने हैं वह सफल नहीं रहे हैं. लेकिन हमारे द्वारा मकर सक्रांति के पावन अवसर पर यह संकल्प लिया गया है कि साध्वियों का आज से एक नया अखाड़ा होगा.
पढ़ें-'भगवा' बिकिनी पर बढ़ा विरोध, पठान मूवी के विरोध में उतरे संत, बायकॉट की अपील