उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

14th Mahila Akhara: कंचन गिरि ने साध्वियों के लिए की 14वें अखाड़े की घोषणा - हरिद्वार लेटेस्ट न्यूज

महाकाल मानव सेवा की राष्ट्रीय अध्यक्ष साध्वी कंचन गिरि ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने हरिद्वार हरकी पैड़ी पर मां गंगा में अविरल धारा में खड़े होकर साध्वियों के 14वें अखाड़े की घोषणा की. इस दौरान उनके साथ सैकड़ों साध्वियों ने गंगा में खड़े होकर महिलाओं के मातृ शक्ति के उत्थान का संकल्प लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 14, 2023, 8:02 PM IST

हरिद्वार: महाकाल मानव सेवा की राष्ट्रीय अध्यक्ष साध्वी मां कंचन गिरि ने मकर संक्रांति के अवसर पर हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर महिला साध्वियों के लिए 14वें अखाड़े की घोषणा की. इस अखाड़े का उद्देश्य साध्वियों के लिए मूलभूत सुविधाएं देना और उनकी समस्याएं हल करना है. महाशक्ति साध्वी अखाड़ा की अध्यक्षता साध्वी कंचन गिरि खुद करेंगी.

वहीं, जूना अखाड़े की महामंडलेश्वर सरोजिनी गिरि द्वारा इस अखाड़े का महासचिव पद संभाला जाएगा. इस दौरान साध्वी कंचन गिरि ने कहा साध्वियों की सुरक्षा, रक्षा और संरक्षण हमारे अखाड़े द्वारा दिया जाएगा. पहले जितने भी साध्वियों के अखाड़े बने हैं वह सफल नहीं रहे हैं. लेकिन हमारे द्वारा मकर सक्रांति के पावन अवसर पर यह संकल्प लिया गया है कि साध्वियों का आज से एक नया अखाड़ा होगा.
पढ़ें-'भगवा' बिकिनी पर बढ़ा विरोध, पठान मूवी के विरोध में उतरे संत, बायकॉट की अपील

उन्होंने कहा कि वो मातृशक्ति और महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी. सभी 13 अखाड़ों में साध्वी होने के बावजूद भी कई अखाड़ों में साध्वियों से जुड़ी समस्याएं हैं, लेकिन उन समस्याओं को कोई सुनने वाला नहीं है. अब किसी भी कार्य से जुड़ी समस्या जो भी महिला साधकों को होती है, उसको वो हल करने का प्रयास करेंगी. जिसके लिए जल्द ही सभी अखाड़ों से वार्तालाप की जाएगी.

वही सरोजिनी गिरि महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा ने बताया कि आज भी अखाड़ों में पुरुष प्रथा चली आ रही है, जहां महिलाओं को उचित पद नहीं दिया जाता तो वहीं महिलाओं की समस्याओं को सुना भी नहीं जाता है. बल्कि अखाड़ों में सिर्फ और सिर्फ एक तरफा पुरुषों का राज है. इसी को देखते हुए हमने महिलाओं के 14वें अखाड़े की आज घोषणा की है और उम्मीद करते हैं कि सभी महिलाएं साध्वी इस अखाड़े से जुड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details