उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काली सेना का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर, पदाधिकारी करेंगे सनातन धर्म का प्रचार

हरिद्वार में काली सेना ने राष्ट्र रक्षा को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया. इस शिविर में काली सेना के पदाधिकारियों को सनातन धर्म के प्रचार प्रसार, धर्मातंरण रोकने, लव और लैंड जिहाद को रोकने को लेकर प्रशिक्षित किया जाएगा. जिसके बाद पदाधिकारी देशभर में सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करेंगे.

Kali Sena two day training camp inaugurated
सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए प्रशिक्षण शिविर

By

Published : Jun 4, 2022, 3:34 PM IST

Updated : Jun 4, 2022, 7:28 PM IST

हरिद्वार: काली सेना के राष्ट्र रक्षा शिविर में पद‌ाधिकारियों को धर्मांतरण, सनानत धर्म को प्रसारित करने के ‌‌लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज से शुरू हो गया. काली सेना सनानत धर्म के प्रचार-प्रचार के लिए प्रशिक्षित पदाधिकारियों को देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजेगी.

काली सेना संस्थापक व शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा क‌ि काली सेना का राष्ट्र रक्षा शिविर व‌ा‌र्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आज से शुरू हो चुका है, जो रविवार की शाम को समाप्त होगा. इस ‌प्रशिक्षण शिविर में उत्तराखंड प्रदेश के काली सेना के पूर्णकालिक व अंशकालिक पदाधिकारियों को कई तरह के प्रशिक्षण दिए जाएंगे. जिसमें बौद्धिक प्रशिक्षण प्रमुख रहेगा.

काली सेना का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर.

ये भी पढ़ें:शंकराचार्य अधोक्षजानंद ने काशी-मथुरा पर मुस्लिमों को दी ये सीख, चारधाम यात्रा पर भी सलाह

स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा प्रशिक्षण में पदाधिकारियों को बताया जाएगा क‌ि किस प्रकार से सनानत वैदिक धर्म को प्रसारित, धर्मांतरण को रोकना और इसके सा‌थ ही लव और जमीन जिहाद को रोकना है. उन्होंने कहा प्रशिक्षण में भाग लेने के बाद पदाधिकारी देश के कोने-कोने में जाकर लोगों को इसके बारे में समझाएंगे. प्रशिक्षण शिविर में करीब 100 पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया है. इस दौरान काली सेना के राष्ट्रीय संगठक गिरिश मिश्रा, काली सेना प्रमुख दिनेशानंद भारती, यूपी से डॉक्टर विद्या सागर उपाध्याय समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

Last Updated : Jun 4, 2022, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details