उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काली सेना ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन, फरार इमाम की गिरफ्तारी की मांग - हरिद्वार लेटेस्ट न्यूज

काली सेना के राष्ट्रीय प्रमुख स्वामी विनोद महाराज (National Chief of Kali Sena Swami Vinod Maharaj) ने कहा कि हिंदू महापंचायत को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने भारी बल का प्रयोग किया. साथ ही निर्दोष स्वामी आनंद स्वरूप और स्वामी दिनेश भारती महाराज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लेकिन घटना के प्रमुख दोषी इमाम को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है.

Uttarakhand latest news
काली सेना ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन.

By

Published : Apr 30, 2022, 10:06 AM IST

हरिद्वार:काली सेना के राष्ट्रीय प्रमुख स्वामी विनोद महाराज ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर टोडा जलालपुर घटना (Toda Jalalpur incident) के दोषी इमाम को गिरफ्तारी करने की मांग की. वहीं, इमाम की जल्द गिरफ्तारी न होने पर काली सेना ने जिला प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है. साथ ही काली सेना निर्दोष संतों को अपमानित कर गिरफ्तार करने वाले दोषी अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है.

काली सेना के राष्ट्रीय प्रमुख स्वामी विनोद महाराज (National Chief of Kali Sena Swami Vinod Maharaj) ने कहा कि हिंदू महापंचायत को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने भारी बल का प्रयोग किया. साथ ही निर्दोष स्वामी आनंद स्वरूप और स्वामी दिनेश भारती महाराज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लेकिन घटना के प्रमुख दोषी इमाम को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है. यह ‌बड़ा सवाल है कि आखिर प्रशासन ने दोषी इमाम को गिरफ्तारी क्यों नहीं किया.

पढ़ें-रुड़की: कांग्रेस नेताओं के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, सरकारी जमीन को किया खाली

उन्होंने कहा कि दोषी इमाम की गिरफ्तारी और निर्दोष संतो की रिहाई के साथ दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर काली सेना जिला प्रशासन के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तैयार कर रहा है. इस आंदोलन की समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.‌ इस मौके पर मनोज चौहान, अधीर कौशिक सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details