हरिद्वार: औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में स्थित एक बड़ी फैक्ट्री में चोरी का मामला सामने आया है. फैक्ट्री के अंदर से ही लाखों रुपए की काजल चोरी हो गई है. फैक्ट्री के मैनेजर ने अज्ञात लोगों के खिलाफ सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को कंपनी के सीसीटीवी कैमरे में कुछ संदिग्ध लोग नजर आ रहे हैं, जिनकी पहचान कर पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है. सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में हिंदुस्तान यूनिलीवर के कॉस्मेटिक प्लांट से लगभग साढ़े चार लाख रुपये की काजल चोरी हो गई. इस मामले में कंपनी के एचआर विक्रम सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है.
पढ़ें-मुकेश हत्याकांड का तीसरा आरोपी भी दबोचा गया, मृतक की पत्नी और प्रेमी पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार