उत्तराखंड

uttarakhand

दो मंत्रियों के सामने ही CMO पर भड़के ज्वालापुर विधायक, दी चेतावनी

By

Published : May 14, 2021, 8:59 PM IST

ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द के सामने ही सीएमओ पर भड़क गये. उन्होंने उनके सामने ही धरने पर बैठने की चेतावनी तक दे डाली.

Jwalapur MLA Suresh Rathore rages on CMO in front of two ministers
दो मंत्रियों के सामने ही CMO पर भड़के ज्वालापुर विधायक

हरिद्वार: उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार है. सरकार के ही विधायक की कोई बात अधिकारी नहीं सुन रहे हैं. मामला हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा का है, जहां स्वास्थ्य विभाग न तो वैक्सीनेशन कर रहा और न ही कोरोना की जांच. इसको लेकर ज्वालापुर विधानसभा से बीजेपी विधायक सुरेश राठौर हरिद्वार के सीएमओ एसके झा पर भड़क उठे.

दो मंत्रियों के सामने ही CMO पर भड़के ज्वालापुर विधायक.

सुरेश राठौर ने सीएमओ पर आरोप लगाते हुए कहा की बार-बार अपनी विधानसभा में वैक्सीनेशन और कोरोना जांच कराने की मांग कर रहे हैं. कई बार लिखित और मौखिक रूप से मांग करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि उनकी विधानसभा के हद्दीपुर, इब्राहिमपुर, मसाई, कोटा, मुरादनगर में ना तो वैक्सीनेशन किया जा रहा है और ना ही लोगों की कोरोना की जांच की जा रही है.

पढे़ं-उत्तराखंड में 50% कोविड मरीजों की मौत अस्पताल में भर्ती होने के 48 घंटे के अंदर : ऑडिट कमेटी

जबकि इन गांव में लोगों को बुखार की शिकायत है. विधायक ने कहा कि यदि अब भी उनकी विधानसभा में स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिली तो वह इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करेंगे. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द के सामने ही सुरेश राठौर ने सीएमओ को धरने पर बैठने की चेतावनी तक दे डाली. सीएमओ ने भी जांच और वैक्सीनेशन कराने का आश्वासन दिया. जिसके बाद मामला शांत हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details