उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वीडियो वायरल: बीजेपी विधायक सुरेश राठौर के बिगड़े बोल, पार्टी के लिए बढ़ सकती है मुश्किल - बीजेपी विधायक का विवादित बयान

हरिद्वार जिले के ज्वालापुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सुरेश राठौर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो अल्पसंख्यक समुदाय को लेकर विवादित बयान देते हुए दिखाई दे रहे हैं.

बीजेपी विधायक सुरेश राठौर

By

Published : Oct 7, 2019, 7:53 PM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले की ज्वालापुर सीट से बीजेपी विधायक सुरेश राठौर का आजकल एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिससे पार्टी के लिए परेशानी हो सकती है. वीडियो वायरल में विधायक सुरेश राठौर विवादित बयान देते हुए नजर आ रहे हैं. इस वायरल वीडियो में विधायक राठौर अपने क्षेत्र के अल्पसंख्यक इलाके को पाकिस्तानी क्षेत्र बताते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

बीजेपी विधायक का वीडियो वायरल

जानकारी के मुताबिक विधायक राठौर सोमवार को अपनी विधानसभा क्षेत्र के धनौरी गांव में सड़क का उद्घाटन करने गए थे. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी विधानसभा 67 किमी लंबी है. लक्सर के आगे जाकर एक गांव है, जो पूरी तरह से पाकिस्तान है. वीडियो में विधायक कहते नजर आ रहे हैं कि इनके इलाके में कोई भी विकास का काम अपनी विधायक निधि से नहीं करूंगा चाहे कुछ भी हो जाए.

पढ़ें- तबीयत बिगड़ने के बाद हरीश रावत को मैक्स अस्पताल में किया गया भर्ती, हाल जानने पहुंचे CM

विधायक ने आगे कहा कि उन्हें केवल 48 प्रतिशत वोटों पर राजनीति करनी है जो उन्हें मिलते हैं. ये वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो के कारण विधायक की काफी फजीहत भी हो रही है. ये वायरल वीडियो भविष्य में बीजेपी की मुश्किलें भी बढ़ा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details