हरिद्वारःराजस्थान के करौली में पुजारी को जिंदा जलाने की घटना को लेकर उत्तराखंड में आक्रोश का माहौल है. हरिद्वार में भी संत-समाज में भारी आक्रोश है. जूना अखाड़े से जुड़े साधु-संतों ने पुजारी के हत्यारों की गिरफ्तारी न होने से नाराजगी जाहिर की. साथ ही राजस्थान सरकार की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.
संत समाज का कहना है कि देशभर में सनातनी परंपरा के प्रतीक साधु-संतों और पुजारियों को मौत के घाट उतरा जा रहा है. ये सरकारों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करने वाला विषय है. पहले महाराष्ट्र के पालघर में जूना अखाड़े दो संतों की हत्या उसके बाद अब इस घटना का होना सिद्ध करता है कि आज सनातन धर्म पर ही संकट खड़ा हो गया है. पुजारी ही सनातन धर्म के रक्षक हैं और धर्म के रक्षक को मारने वालों भगवान कभी माफ नहीं करेंगे. इसलिए वो सरकार से मांग करते है कि हत्यारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.
पुजारी को जिंदा जलाने की घटना पर जूना अखाड़ा ने जताया आक्रोश. ये भी पढ़ेंःराजस्थान की घटना लेकर देवभूमि में आक्रोश, ब्राह्मण महासभा ने राजस्थान सरकार का फूंका पुतला
जूना अखाड़े के मनोहर पूरी महाराज ने कहा कि साधु-संतों की हत्या पर अब किसे दोषी ठहराए? केंद्र में भगवावादी नरेंद्र मोदी सरकार है फिर भी साधु संतों की हत्याएं हो रही है. सनातन धर्म अब सुरक्षित नहीं है. किस सरकार पर विश्वास करें, ये भी कहा नहीं जा सकता है. इसलिए अब समय आ गया है कि अब हिंदू धर्म के लोगों को एकजुट होकर अपने धर्म की रक्षा की लड़ाई लड़नी पड़ेगी.
गौर हो कि बीते दिनों राजस्थान के करौली जिले में सपोटरा मंदिर के पुजारी बाबूलाल वैष्णव की हत्या का मामला सामने आया था. जहां मंदिर के पुजारी को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया गया था. बाद में देर रात गंभीर रूप से जख्मी पुजारी की जयपुर के सवाईमाधो सिंह (एसएमएस) अस्पताल में मौत हो गई. पुजारी की मौत के बाद आक्रोशित परिजन और कई सामाजिक संगठनों ने अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना दिया था. इतना ही नहीं मामले को लेकर अभी भी सियासत जारी है.