हरिद्वार:महाराष्ट्र के पालघर में श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के दो संतों की हत्या के बाद पूरे संत समाज में आक्रोश है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने जांच की मांग को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा है.
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के मुख्य संरक्षक महंत हरि गिरि व जूना अखाड़ा के सभापति महंत प्रेम गिरि ने कहा कि महाराष्ट्र में जिस प्रकार पुलिस की मौजूदगी में दो संतों की हत्या की गई है उसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं.