हरिद्वारःभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को अचानक परिवार संग अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम पहुंचे. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यहां महामृत्युंजय जाप व रुद्राभिषेक का पाठ किया. चौंकाने वाली बात ये रही कि उत्तराखंड बीजेपी को अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आने की खबर ही नहीं थी. हालांकि ये जेपी नड्डा का निजी दौरा था. जागेश्वर धाम में पूजा-पाठ के बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
गौरतलब है कि जेपी नड्डा का 20, 21 अगस्त का उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित है. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के दो दिवसीय दौरे के दौरान वह हरिद्वार और देहरादून में अलग-अलग 11 बैठकों में शामिल होंगे.
ये रहेगा कार्यक्रमःभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 20 अगस्त को सुबह 10 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट उतरेंगे. एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मंत्री और प्रदेश महामंत्री उनका स्वागत करेंगे. जौलीग्रांट में स्वागत के बाद भानियावाला, छिदरवाला, नेपाली फार्म, रायवाला, होटल गॉडविन तक अलग अलग जगहों पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा.
जेपी नड्डा का दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा हरिद्वार में नड्डा की 8 बैठकेंःभाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर हरिद्वार में सरकार के मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों और संगठन से जुड़े पदाधिकारियों से क्रमवार वार्ता करेंगे. पूर्व सैनिकों और संतों से भी वार्ता का कार्यक्रम है. इनमें अधिकतर बैठक हरिद्वार के होटल गॉडविन में होनी हैं, जिनको लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं की तैयारी जोरों पर हैं.
ये भी पढ़ेंः जागेश्वर धाम पहुंचे BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा, किया महामृत्युंजय जाप और रुद्राभिषेक पाठ
इसी क्रम में गुरुवार को भाजपा प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार भी तैयारियों का जायजा लेने हरिद्वार पहुंचे. उन्होंने बताया कि 20 और 21 अगस्त को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड के मंत्रियों, विधायकों और सांसदों के अलावा पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे. इसके साथ ही जेपी नड्डा पूर्व सैनिकों का सम्मान और उनके साथ संवाद भी करेंगे. दौरे के आखिरी में साधु-संतों के साथ भी उनका कार्यक्रम निर्धारित है, जिसमें साधु-संतों का सम्मान कर उनका आशीर्वाद लेंगे.