रुड़की:टोडा कल्याणपुर गांव का रास्ता बंद करने को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों और सेना के बीच हुए पथराव मामले की जांच रहे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल के सामने कई तथ्य आए हैं. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि सेना द्वारा रास्ता बंद किए जाने को लेकर कुछ लोगों ने गांव में तरह-तरह की अफवाहें फैलाई थीं. इस वजह से भीड़ उग्र हुई थी. जबकि सेना ने सिर्फ लॉकडाउन में सुरक्षा की दृष्टि से कुछ समय के लिए वो रास्ता बंद किया था.
दरअसल, सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के टोडा कल्याणपुर समेत कई कॉलोनियों का रास्ता सेना परिसर से होकर गुजरता है. इसे लेकर ग्रामीणों और सेना में पुराना विवाद चला आ रहा है. लॉकडाउन के चलते 22 मार्च को सेना ने ये रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया था. उस समय भी ग्रामीणों ने विरोध किया था, लेकिन तब मामला शांत हो गया था. गुरुवार को अचानक सैकड़ों ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया और मौके पर जाकर रास्ता खोलने का प्रयास करने लगे. इस पर सेना ने आपत्ति जताई तो दोनों के बीच विवाद हो गया.
इस दौरान सेना और ग्रामीणों के बीच पत्थरबाजी भी हुई. मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया और मामले का जैसे-तैसे शांत कराया है. हालांकि इस दौरान कई ग्रामीण घायल हो गए थे.
पढ़ें-रुड़कीः सेना और ग्रामीणों में पथराव, चार महिलाओं समेत छह ग्रामीण चोटिल