उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में घायल हुए चार लोग, ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट ने खुद भिजवाया हॉस्पिटल - चार लोग घायल

रुड़की में शनिवार को सड़क हादसे में दो बच्चों समेत चार लोग घायल हो गए थे, जिन्हें रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

hospital
hospital

By

Published : Oct 16, 2021, 7:40 PM IST

Updated : Oct 16, 2021, 10:16 PM IST

रुड़की: ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने मानवती की मिसाल पेश की है. उन्होंने सड़क हादसे में घायल हुए दो बच्चों समेत चार लोगों को खुद हॉस्पिटल भिजवाया और सभी घायलों का हॉस्पिटल में उपचार कराया.

जानकारी के मुताबिक दीपक कुमार कालू निवासी पहाड़ीपुर थाना बिहारीगढ़ अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रुड़की के नगला इमरती गांव में अपने दोस्त के यहां गए थे. वहीं से लौटते समय शेरपुर गांव के पास पीछे आ रही इंडिका कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी. इस हादसे में चार लोग घायल हो गए.

जब ये हादसा हुआ तभी वहां से रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह गुजर रहे थे. उन्होंने तभी अपनी गाड़ी रोकी और सभी घायलों को दूसरी गाड़ी से हॉस्पिटल पहुंचवाया. इस बीच इंडिका कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. सभी घायलों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

पढ़ें-हरिद्वार: साइड देने के विवाद में दो पक्षों में चलीं लाठियां, कई जख्मी

चाची और भतीजे को कार ने मारी टक्कर: वहीं, रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के पीरपुरा बिझोली गांव में बाइक पर सवार चाची और भतीजे को एक कार ने टक्कर मार दी. घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार अकबरपुर झोझा निवासी मीर आलम अपनी चाची को लेकर भगवानपुर चंदनपुर गांव में दवाई दिलाने के लिए बाइक से जा रहा था. जैसे ही मीर आलम पीरपुरा बिजौली पहुंचा तो पीछे से तेज गति से आ रही एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद बाइक पर सवार चाची और भतीजा दोनों सड़क पर गिर गए. स्थानीय लोगों ने चाची और भतीजे को एंबुलेंस के जरिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Oct 16, 2021, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details