उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वायरल वीडियो: सरकारी सस्ते गल्ले पर SDM का छापा, आपस में भिड़े जिला पंचायत सदस्य

वायरल वीडियो में मारपीट करने वाले दोनों जिला पंचायत सदस्य है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों पर कार्रवाई की है.

laksar
वायरल वीडियो

By

Published : Dec 19, 2019, 11:34 PM IST

लक्सर:बीती शाम सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर कालाबाजारी की सूचना मिलते ही लक्सर एसडीएम ने आढ़ती के गोदाम पर छापा मारा था. इस दौरान 52 बोरे चावल बरामद किया गए. इस कार्रवाई के बाद प्रशासन के अधिकारी तो वहां से निकल गए, लेकिन तभी इसी बात को लेकर दो पक्षों में जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिन दो पक्षों में मारपीट हो रही है, वे दोनों जिला पंचायत सदस्य हैं.

वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में जिला पंचायत सदस्य विजेंदर सिंह भी दिखाई दे रहे हैं. जब इस वीडियो के बारे में उनसे बात की गई तो उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनसे राजनीतिक रंजिश रखते हैं. जिन्होंने उनके घर पर अब एसडीएम और पहले पुलिस का छापा मरवाया था, जो की पूरी तरह गलत था. जिन लोगों ने ये झूठी खबर प्रशासन को दी थी, उन्होंने ही हमारी साथ गाली-गलौज और मारपीट की थी. सिंह के मुताबिक दूसरे पक्ष की तरफ से उन पर फायर भी झोका गया था.

पढ़ें- ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन, 27 घंटे से आवाजाही ठप

इस संबंध में जब लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा से बात कि गई तो उन्होंने कहा कि ये मामला उनके संज्ञान में है. वायरल हुए वीडियो को देखते हुए दोनों पक्षों के ऊपर धारा 107/16 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details