लक्सर:बीती शाम सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर कालाबाजारी की सूचना मिलते ही लक्सर एसडीएम ने आढ़ती के गोदाम पर छापा मारा था. इस दौरान 52 बोरे चावल बरामद किया गए. इस कार्रवाई के बाद प्रशासन के अधिकारी तो वहां से निकल गए, लेकिन तभी इसी बात को लेकर दो पक्षों में जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिन दो पक्षों में मारपीट हो रही है, वे दोनों जिला पंचायत सदस्य हैं.
वायरल वीडियो में जिला पंचायत सदस्य विजेंदर सिंह भी दिखाई दे रहे हैं. जब इस वीडियो के बारे में उनसे बात की गई तो उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनसे राजनीतिक रंजिश रखते हैं. जिन्होंने उनके घर पर अब एसडीएम और पहले पुलिस का छापा मरवाया था, जो की पूरी तरह गलत था. जिन लोगों ने ये झूठी खबर प्रशासन को दी थी, उन्होंने ही हमारी साथ गाली-गलौज और मारपीट की थी. सिंह के मुताबिक दूसरे पक्ष की तरफ से उन पर फायर भी झोका गया था.