रुड़की: झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने विधायक कुंवर सिंह चैंपियन पर एक बार फिर चुटकी ली है. कर्णवाल ने चैंपियन को शिव भक्तों की सेवा की सलाह दी है. जिसके बाद एक बार फिर दोनों के बीच जुबानी जंग तेज होने के आसार दिख रहे हैं.
झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर चुटकी लेते हुए कहा कि चैंपियन साहब फिलहाल चोट के कारण बीमार हैं. अब उन्हें कांवड़ियों की सेवा करनी चाहिए. विधायक देशराज कर्णवाल रुड़की के मंगलौर में एक कांवड़ शिविर का उद्घाटन करने पहुंचे हुए थे. जहां पर उन्होंने चैंपियन के निष्कासन पर कटाक्ष किया.