उत्तराखंड

uttarakhand

रुड़की में बदमाशों ने व्यापारी से 5 लाख के गहने लूटे, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Jun 15, 2021, 10:02 PM IST

रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने हथियार के बल पर व्यापारी से पांच लाख रुपए की ज्वेलरी लूट ली. इस मामले में पुलिस को अभीतक आरोपी के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है.

roorkee robbery case
roorkee robbery case

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में पांच लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है, जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति से पांच लाख रुपए की ज्वेलरी लूट ली. पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के लिए नाकेबंदी भी की, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है. जानकारी के मुताबिक मामला रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र का है.

पीड़िता रामपुर निवासी इकबाल ने कोतवाली पुलिस को बताया कि वह सोने और चांदी के आभूषण तैयार कर गांव-गांव जाकर बेचता है. मंगलवार को भी वो पनियाला गांव में जा रहा था. इस दौरान जैसे ही उसने शाहपुर गांव को पार किया और हाईवे के नीचे बने पुल से गुजरा तो वहां पहले से ही घात लगाए बैठ तीन अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक लिया.

रुड़की में पांच लाख रुपए की ज्वेलरी की लूट.

पढ़ें-ड्रग्स माफिया के गढ़ में उत्तराखंड STF की छापेमारी, कई मोबाइल खोलेंगे रिजवान का राज

इकबाल के मुताबिक बदमाशों ने हथियार के बल पर उससे सारी ज्वेलरी लूट ली. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर घटनास्थल का मुआयना किया. साथ ही बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए. गंगनहर कोतवाली के एसएसआई सुखपाल सिंह मान ने बताया कि मामला जानकारी में आया है. जांच की जा रही है, हालांकि अभीतक पुलिस को पीड़ित की तरफ से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details