हरिद्वार: रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब रेलवे स्टेशन पर कुंभ मेले के कार्यों में लगी जेसीबी क्रेन अचानक रेलवे स्टेशन से बाहर आकर स्टेशन के सामने मिठाई की दुकान में घुस गई. इस घटना से दुकान का लाखों का नुकसान हो गया. हादसे के बाद मौके पर व्यापारियों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई.
पीछे सरकते हुए सीधे मिठाई की दुकान में जा घुसी जेसीबी क्रेन. सूचना मिलने पहुंची पुलिस ने क्रेन चालक को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि जिस जगह हादसा हुआ वहा बिजली का पोल भी है और वो काफी भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है, बावजूद इसके गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई.
जानकारी मिली है कि रेलवे स्टेशन पर जेसीबी क्रेन का चालक हैंड ब्रेक लगाए बिना ही क्रेन को खड़ाकर मौके से चला गया था. वहां ढलान होने की वजह से क्रेन बिना चालक के ही पीछे सरकने लगी और देखते ही देखते स्टेशन के सामने स्थित मिठाई की दुकान भट्ट स्वीट्स में जा घुसी, जिससे दुकान में काफी नुकसान हो गया.
दुकान मालिक राजेंद्र भट्ट का कहना है कि स्टेशन पर खड़ी यह क्रेन काफी तेजी से आई और सीधा दुकान में घुस गई. दुकान पर मौजूद लोग घबरा गए और दुकान के अंदर की तरफ चले गए. क्रेन घुसने की वजह से दुकान पर काफी नुकसान हुआ है मगर कोई जनहानि नहीं हुई.
इस हादसे से स्थानीय व्यापारियों में भी काफी आक्रोश है. स्थानीय व्यापारी राजू का कहना है कि यह रेलवे के ठेकेदारों की लापरवाही है, ड्राइवर द्वारा बिना हैंडब्रेक के क्रेन को खड़ा किया गया, गनीमत रही नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. व्यापारियों की मांग है कि उन्हें नुकसान का मुआवजा दिया जाए और पुलिस को लिखकर दिया जाए कि इस तरह की कोई लापरवाही भविष्य में नहीं बरती जाएगी.
पढ़ें:फर्जी शिक्षक नियुक्ति: दस्तावेज जांचकर कोर्ट में पेश करनी होगी विस्तृत रिपोर्ट
हरिद्वार कोतवाली एसएसआई नंदकिशोर गवाडी का कहना है सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी क्रेन चालक को गिरफ्तार कर लिया और मामले में तहरीर आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.