हरिद्वार: जल संस्थान के समस्त कर्मचारी उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संघ के बैनर तले पंतदीप स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय पर एकत्र हुए. इस दौरान उन्होंने विरोध-प्रदर्शन कर राज्य सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. अध्यक्ष धन सिंह नेगी ने बताया कि लंबे समय से कर्मचारी अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन, सरकार लगातार उन्हें अनदेखा कर रही है.
अध्यक्ष धन सिंह नेगी का कहना है कि सभी कर्मचारियों में भारी आक्रोश है. उनकी मांग है कि सरकार जल्द से जल्द जनवरी 2019 से जुलाई तक का अधिकार भत्ते का भुगतान करे. कर्मचारियों को देय शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन वर्दी, उनके विभागीय आवासों की मरम्मत और पंप हाउस की भी मरम्मत कराई जाए.