उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जल संस्थान की निर्माण सामग्री चोरी, CCTV में कैद हुई चोरों की तस्वीर - रुड़क में चोरी का मामला

इस मामले में जल संस्थान के सहायक अभियंता ने रुड़की पुलिस को एक तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Roorkee news
सीसीटीवी में कैद हुए चोर.

By

Published : Dec 28, 2020, 6:03 PM IST

Updated : Dec 28, 2020, 7:06 PM IST

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में हरिद्वार रोड से जल संस्थान की निर्माण सामग्री चोरी होने का मामला सामने आया है. चोरी की ये वारदात वहां लगे एक सीसीसीटी कैमरे में भी कैद हो गई है. जल संस्थान के सहायक अभियंता ने इस मामले में पुलिस को एक तहरीर दी है.

जल संस्थान की निर्माण सामग्री चोरी

जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में हरिद्वार रोड पर जल संस्थान क्षतिग्रस्त हो चुके सीवर के चैम्बर की मरम्मत का काम कर रहा है. निर्माण की कुछ सामग्री मंगाई गई थी, जो सड़क किनारे ही पड़ी हुई थी. 23 दिसंबर को कुछ सामग्री चोर ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर ले गए. चोरी की यह वारदात पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फुटेज के आधार पर जल संस्थान के सहायक अभियंता ने पुलिस को चोरी की तहरीर दी.

पढ़ें-अफसरों को निशंक की चेतावनी, काम में लापरवाही पर होगी कार्रवाई

इस मामले में सिविल लाइन कोतवाली के इंस्पेक्टर राजेश शाह ने बताया कि सहायक अभियंता ने पुलिस को एक तहरीर दी है. उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे पर उनके विभाग का कुछ विकास कार्य चल रहा था. उन्होंने सड़क किनारे कुछ निर्माण सामग्री डाल रखी थी. कुछ लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में निर्माण सामग्री भरकर ले गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Dec 28, 2020, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details