रुड़की:दो दिन पहले नगर निगम में पार्षद और जल संस्थान के एई के बीच हुई नोकझोंक और विवाद में अब एक नया मोड़ आ गया है. एई राजेश कुमार ने सिविल लाइंस कोतवाली में पार्षद चारू चंद के खिलाफ तहरीर देकर कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. जिसके बाद रुड़की की निगम राजनीति में हड़कंप मच गया है.
बता दें कि दो दिन पहले वार्ड नं 25 के पार्षद चारू चंद अपने समर्थकों के साथ वार्ड में हो रहे गंदे पानी की सप्लाई की समस्या को लेकर जल संस्थान के एई राजेश कुमार के पास पहुचे थे. इस दौरान पार्षद और एई के बीच काफी बहस हो गई. इसी बीच किसी ने इनके विवाद का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसमें साफतौर पर दिखाई दे रहा है कि पार्षद किस तरह एई को धमका रहा है.