उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पार्षद के खिलाफ एई ने दर्ज कराया मुकदमा, दो दिन पहले हुआ था विवाद - Roorkee Municipal Corporation

रुड़की नगर निगम के वार्ड नंबर 25 के पार्षद और जल संस्थान के बीच दो दिन पहले हुए विवाद में आज एई ने कोतवाली में पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. गौरतलब है कि पार्षद क्षेत्र में गंदे पानी की समस्या को लेकर दो दिन पूर्व एई के पास पहुंचा था जिस दौरान दोनों में तीखी नोकझोंक हो गई थी.

roorkee
एई ने दर्ज कराया मुकदमाम

By

Published : Mar 6, 2020, 5:15 PM IST

Updated : Mar 6, 2020, 6:08 PM IST

रुड़की:दो दिन पहले नगर निगम में पार्षद और जल संस्थान के एई के बीच हुई नोकझोंक और विवाद में अब एक नया मोड़ आ गया है. एई राजेश कुमार ने सिविल लाइंस कोतवाली में पार्षद चारू चंद के खिलाफ तहरीर देकर कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. जिसके बाद रुड़की की निगम राजनीति में हड़कंप मच गया है.

बता दें कि दो दिन पहले वार्ड नं 25 के पार्षद चारू चंद अपने समर्थकों के साथ वार्ड में हो रहे गंदे पानी की सप्लाई की समस्या को लेकर जल संस्थान के एई राजेश कुमार के पास पहुचे थे. इस दौरान पार्षद और एई के बीच काफी बहस हो गई. इसी बीच किसी ने इनके विवाद का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसमें साफतौर पर दिखाई दे रहा है कि पार्षद किस तरह एई को धमका रहा है.

एई ने दर्ज कराया मुकदमा

ये भी पढ़े:देहरादून: नगर निगम का अनोखा अभियान, गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों को मिलेगा 'सार्वजनिक गंदा व्यक्ति' का तमगा

जिसके बाद शुक्रवार को जल संस्थान के एई राजेश कुमार ने सिविल लाइन कोतवाली पहुंचकर कांग्रेस पार्षद चारू चंद्र के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. वहीं, सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पार्षद चारु चंद के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 6, 2020, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details